जनपद में जीएसटी विभाग की छापेमारी से व्यापारियों में भारी आक्रोश, उत्पीड़न के विरुद्ध पीएम,सीएम को भेजा ज्ञॉपन
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में आए दिन हो रही जीएसटी विभाग की छापेमारी से क्षुब्ध व्यापारियों ने विरोध करते हुए पीएम मोदी व सीएम योगी को पत्र भेज व्यापारियों का उत्पीड़न रूकवानें की मांग की।
प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी को भेजें ज्ञॉपन में कहा गया कि पिछले एक सप्ताह से उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में जीएसटी विभाग के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापे डाल रहे हैं और व्यापारियों का भारी उत्पीड़न कर रहे है। इन छापों से व्यापारी आतंकित और भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जीएसटी विभाग के अन्तर्गत पंजीकृत लाखों व्यापारी एवं सेवा प्रदाता व्यापारी लगातार सरकार को बिक्री के अनुसार जीएसटी कर बड़ाकर दे रहे हैं। जिसकी खबरें प्रतिमाह अखबारों में केन्द्र सरकार द्वारा प्रकाशित की जाती हैं। इसके बाद छापे डालने का कोई औचित्य नहीं है।
उ.प्र. उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नेता अमन गुप्ता व अन्य व्यापारियों ने कहा कि इससे व्यापारियो में भय एवं आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया है। कोरोना के बाद पूरे देश व प्रदेश के व्यापारियों का कारोबार जो कि बिल्कुल ठप हो गया था अब थोड़ा बहुत प्रारम्भ हुआ है ऐसे में अनुरोध है कि व्यापारियों के यहां छापे डालकर उनको परेशान न किया जाए। अमन गुप्ता ने बताया कि सोमवार को व्यापारी डीएम को ज्ञॉपन सौपेंगे।