जनपद में कांवड़ शिविर लगानें के लिए 28 जून तक करें आवेदन,तेज आवाज में नहीं बजेगें डीजे – डीएम
हापुड़।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि सभी शिविर संचालक अपने शिविर लगाने हेतु संबंधित उप जिलाधिकारियों से समन्वय बनाते हुए अनुमति हेतु अपने-अपने प्रार्थना पत्र 28 जून तक उपलब्ध करा दें जिससे समय से अनुमति दी जा सके।
उन्होंने कांवड़ के दौरान डीजे को लेकर डीजे संचालकों से कहा कि साउंड से संबंधित डेटाबेस जो मानक के अनुरूप हो उसका अनुपालन करेंगे तेज ध्वनि में डीजे नहीं बजना चाहिए।डीजे की हाइट ईतनी ज्यादा ना हो कि वो विद्युत तारों से लगे। पुलिस अधीक्षक ने भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि डीजे संचालक जिस जिस व्यक्ति को डीजे उपलब्ध कराएंगे उनका डाटा बेस संबंधित पुलिस थानों को भी देंगे और ध्वनि प्रदूषण की स्थिति ना उत्पन्न होने पाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार ,अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र, समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी , पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, लोक निर्माण विभाग, सभी धर्म गुरु, डीजे संचालक , ढाबे एवं होटल संचालक, टोल के अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
10 Comments