fbpx
News

औधोगिक क्षेत्र की सुरक्षा मजबूती के लिये एसपी व उधमियों का सीधा सवांद, सभी को मिलेगी मजबूत सुरक्षा- एसपी दीपक भूकर







धौलाना।संजीव वशिष्ठ।धौलाना की औधोगिक इकाई में अपराधों के बढ़ रहे ग्राफ से उधमी खोफ में उधम चलाने को मजबूर है । इसी को लेकर एक सप्ताह पहले उधमियों का एक प्रतिनिधमंडल एसपी हापुड़ दीपक भूकर से मिला था । जहा कमेटी अध्यक्ष एन एन मिश्रा ने एसपी को औधोगिक क्षेत्र आने का आमंत्रण दिया था । इसी कड़ी में एसपी हापुड़ दीपक भूकर सोमवार शाम उधमियों के बीच पहुचे और उनसे सीधे सवांद किया । सर्वप्रथम उधमियों ने औधोगिक क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष एन एन मिश्रा व चेयरमैन अशोक चौधरी के नेतृत्व में भव्य स्वागत कर सम्मानित किया । सवांद में उधमियों ने बताया की औधोगिक आये दिन चोरी लूट छीनाझपटी से उधमी हर वक्त दहशत में रहते है । पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई ना होना उधमियों को डरा रहा है । इसी को लेकर धौलाना औधोगिक क्षेत्र का उधमियों ने एसपी महोदय से सीधे वार्ता कर निराकरण की मांग की । कमेटी अध्यक्ष एन एन मिश्रा ने बताया की औधोगिक चौकी क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों को रोकने में औधोगिक चौकी पुलिस कर्मी पूरी तरह विफल है । आये दिन होने वाली घटनाओं से उधमी डर के मारे पलायन करने को मजबूर है । इसलिये औधोगिक क्षेत्र में एक और पुलिस चौकी बनाई जाए । जिससे पुलिस की उपलब्धता से अपराध रोके जा सके । और उधमी बेखोफ होकर अपने उधम चला सके । एन एन मिश्रा ने बताया की चौकी के लिये भवन की उपलब्धता भी कमेटी द्वारा करा दी जायेगी । उन्होंने पूरे मामले में एसपी महोदय को अवगत कराया । इस दौरान एसपी महोदय ने उधमियों को उचित कार्रवाई का आश्वाशन दिया । एसपी दीपक भूकर ने कहा की उधम को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है । इसका ईमानदारी से निर्वाहन कराया जायेगा । और पुलिस उपलब्धता सुनिश्ति की जायेगी ।एसपी महोदय के आश्वाशन पर उधमी काफी संतुष्ट नजर आये । बैठक में मौजूद मुख्य रूप से इंडस्ट्रीयल फेडरेशन उत्तर प्रदेश के चेयरमैन अशोक चौधरी , एमजीआर एसोसिएशन के अध्यक्ष एन एन मिश्रा, निरंकार सिंह, रवि चतुर्वेदी, सचिन चौधरी नवीन गोयल, संजीव शर्मा,आदिय वशिष्ठ आदि उधमी मौजूद रहे ।

Show More

One Comment

  1. Pingback: discover here

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page