जनपद में अलग-अलग क्षेत्र से नाबालिग किशोरियों का अपहरण, एफआईआर दर्ज
, हापुड़।
अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नाबालिग किशोरियों के अपहरण करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही हैं।
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। इसी मकान में जिला गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव फरीदनगर के रहने वाले जुबैर अपनी बहन शबनम, नर्गिस और भाई गुलजार के साथ किराये पर रहता है। 07 अप्रैल को वह और उसकी पत्नी किसी काम से बाहर गए हुए थे। जुबैर पीड़ित की 16 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी पुत्री का पता नहीं लग सका तो परेशान परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।