News
जनपद पुलिस ने 46 दिन में महिलाओं व बच्चियों सहित 16 अपहृत लोगों को किया बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद के नौ थाना क्षेत्रों की पुलिस ने 46 दिन में जनपद से अपहृत हुए महिलाओं व बच्चियों सहित 16 अपहृत लोगों को बरामद किया।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि जनपद में अपहृत लोगों की बरामदगी हेतू हापुड़ पुलिस द्वारा चलाये गए “ऑपरेशन स्माईल अभियान” के तहत अन्तर्गत एक अगस्त से 15 सितम्बर कुल-16 अपहृताओं एवं अपहृतों को सकुशल बरामद कर कार्यवाही की गयी है।
10 Comments