जनपद के 1475 रसोईयों को मिलेगें दो हजार रूपयें,साड़ी व पांच लाख का मुफ्त बीमा,बीएसए के नेतृत्व में 20 हजार लोगों ने लाईव सुना मुख्यमंत्री योगी का संवाद कार्यक्रम
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक स्कूलों में कार्यरत जनपद के 1475 रसोईयों को दो हजार रूपयें,साड़ी व पांच लाख का मुफ्त बीमा व अन्य सामान देनें की घोषणा की।बीएसए के नेतृत्व में 20 हजार लोगों ने लाईव मुख्यमंत्री का संवाद कार्यक्रम सुना।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर मुख्यमंत्री का संवाद कार्यक्रम को सुनते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं रसोईया व अन्य
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति मिशन ‘पी०एम० पोषणा’ के अंतर्गत मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित जनपद के समाप्त प्राथमिक विद्यालय के 57499 छात्रों हेतु व उच्च प्राथमिक विद्यालय के 31998 छात्रों को भोजन बनाकर देने वाले जनपद के कुल 1475 रसोइयों को 1500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाता है जिसको बढ़ाकर 2000 किया गया है। आज दिनांक 29/12/2021 को रसोईयों से मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधन में निम्न घोषणा की है-
- प्रत्येक रसोईयों को साल मे ड्रेस के रूप में दो साड़ियाँ देने की घोषणा।
- प्रत्येक रसोईयों को साल मे एप्रेन, ग्लव्स व हैंडकवर की धन राशि सीधे उनके खाते में देने की घोषणा।
- प्रत्येक रसोईयों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत पाँच लाख का बीमा व चिकित्सा का सुरक्षा कवच।
- पुराने रसोइयों के पाल्य की बाध्यता पर विचार।
- प्रत्येक रसोईयों को प्रतिमाह 500 रुपए के अतिरिक्त मानदेय की घोषणा।
इसके अतिरिक्त अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय में 2000 रुपये की वृद्धि की घोषणा की गई, पूर्व में 7000 रुपये मिलते थे अब 9000 रूपये मिलेंगे।
संवाद कार्यक्रम को जनपद मुख्यालय पर 20 लोगों तथा खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय पर 50 लोगों व प्रत्येक विद्यालयो में एस०एम०सी० के सदस्यों के साथ जनपद के 1475 रसोईयों एवं बच्चों व अभिभावको के साथ कुल 20000 लोगों के द्वारा देखा गया।
इस मौकें पर बीएसए अर्चना गुप्ता, डीसी विनय प्रताप,दीपा तोमर ,अमित शर्मा,जुनैद मलिक,रोहित शर्मा, मंयक,दीपेन्द्र शर्मा,अनिल,सहायक लेखाकार निखिल शर्मा,अंकुर सैनी,अंकित,ललित,मनप्रीत खेरा आदि मौजूद थे।
9 Comments