जनपद के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध हुए गेहूँ की अत्यधिक पैदावार लेने के लिए उच्च पैदावार वाले बीज

हापुड़ (अमित मुन्ना)।

कृषि विभाग ने विकास खण्ड स्तर पर स्थापित जनपद हापुड़ के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर गेहूँ की अधिक पैदावार वाली नई प्रजातियों को उपलब्ध कराया गया हैं, जिससे कृषक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अपने बैंक पास बुक एवं आधार की फोटोकॉपी देकर ले सकते है। सभी आधारीय व प्रमाणित बीजों पर 50 प्रतिशत अनुदान डी०वी०टी० के माध्यम से सीधे कृषक के खाते में भेजा जाता हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद हापुड़ के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर गेहूँ की प्रजाति के बीज निम्न प्रकार उपलब्ध हैं गेहूँ प्रजाति H.D 2967 आधारीय एवं प्रमाणित , गेहूँ प्रजाति PBW 752 आधारीय, गेहूँ प्रजाति HD 3086 प्रमाणित, गेहूँ उन्नत प्रजाति PBW 550 प्रमाणित , 4 5- गेहूँ प्रजाति DBW 187 करूण वन्दना प्रमाणित , आधारीय बीजों का मूल्य 3915 रू० प्रति कु० , प्रमाणित बीजों का मूल्य 3700 रू० प्रति कुo
है।
उन्होंने कहा कि किसान अपने विकास खण्ड स्तरीय राजकीय कृषि बीज भण्डार से शीघ्र से शीघ्र पहले आओं पहले पाओं के सिद्धान्त पर बीज कय कर ले जिससे अनुदान की धनराशि कृषको के खातें में शीघ्र भेजी जा सकें।

Exit mobile version