fbpx
News

स्व.कृष्णा देवी जनार्दन स्वरूप तोषनीवाल स्मृति में आयोजित हुई सुलेख प्रतियोगिता ,शिक्षा की सफलता तभी संभव है ,जब बच्चे अपनी शिक्षा से परिवार एवम समाज का भला करते हैं-मुकेश तोषनीवाल


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मुकेश तोषनीवाल द्वारा स्व०कृष्णा देवी जनार्दन स्वरूप तोषनीवाल स्मृति सुलेख प्रतियोगिता करायी गयी।
इस प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।
प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार क्रमशः पंचम कक्षा में दिया सैनी,प्रणव कुमार, मुस्कान एवम फ़िजा ने ,कक्षा छः में अफ़शरा, अब्दुल आहद,गनी एवम फैसल ने,कक्षा सात में वृन्दा, यक्षा, खुशी एवम कुमकुम ने तथा कक्षा आठ में सानिया,इशानवी,लक्की एवम जैद अंसारी ने प्राप्त किया।
शिक्षाविद एवम क्रीड़ा भारती के प्रदेश मन्त्री डॉ विकास आर्य ने बच्चों को पुरुस्कृत करते हुए कहा कि इन छोटे छोटे बच्चों को देश के प्रति समर्पण का सन्देश दिया । देश हमारी माता है और देश को माता के समान सम्मान दो।
समाजसेवी मुकेश तोषनीवाल ने कहा कि शिक्षा की सफलता तभी संभव है ,जब बच्चे अपनी शिक्षा से परिवार एवम समाज का भला करते हैं।
व्यापारी विशाल मित्तल बीड़ी वालों ने कहा कि क्रीड़ा भारती के उद्देश्य व क्रियाकलापों की बच्चों के हित में जानकारी दी। सुनील वर्मा ने गुरु के महत्व को बताया।
प्रधानाचार्य ज्ञान चन्द शर्मा ने विद्यालय के शिक्षा के प्रति समर्पण की जानकारी देते हुए सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।इससे पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता आयोजक मुकेश तोषनीवाल , डॉ०विकास आर्य,सुनील वर्मा,विशाल मित्तल, प्रतीक तोषनीवाल,ज्ञान चन्द शर्मा के साथ अध्यापिका भारती गुप्ता, रेशमा सैफ़ी, कोमल, कु०सान्या एवम वर्षा आदि भी उपस्थित रही।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page