जनपद के प्रत्येक गांव में हर घर -हर नल में जल होगा उपलब्ध -सीडीओ
हापुड़(अनूप सिन्हा).
कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे उन्होंने बताया कि जनपद हापुड़ के प्रत्येक गांव में हर घर नल से जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रामीण पेयजल योजना का निर्माण किया गया है जिसके लिए एक त्रिपक्षीय अनुबंध गठित किया गया जिसमें सदस्य सचिव जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन प्रथम पक्ष ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वितीय पक्ष एवं कार्यदाई संस्था तृतीय पक्ष के रूप में कार्य करेंगे मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की बैठक में जनपद हापुड़ के 87 नग ग्रामों में ग्रामीण पेयजल योजना के निर्माण हेतु डीपीआर स्वीकृत हो चुकी है जिसके सापेक्ष 44 नग गांव में त्रिपक्षीय अनुबंध गठन की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा ग्रामीण पेयजल योजना के निर्माण हेतु फर्मों का चयन कर लिया गया है। मैसर्स एलसी इंफ्रा को जनपद हापुड़ में पेयजल योजनाओं के निर्माण हेतु जिलाधिकारी की स्वीकृति के उपरांत 232 ग्राम पंचायत नई योजनाओं हेतु तथा 8 गुणवत्ता प्रभावित गांव एवं 1 नग पुनर्गठन योजनाओं की 241 ग्राम पंचायत की सूची उपलब्ध करा दी गई है।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को बताया कि जिलाधिकारी द्वारा भूमि उपलब्ध कराए जाने हेतु समस्त उप जिलाधिकारियों जनपद हापुड़ को पूर्व में ही निर्देशित कर दिया गया है भूमि के आवंटन की कार्रवाई संबंधित ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव तथा गांव के लेखपालों द्वारा की जा रही है। बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार एक्शन जल निगम सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
6 Comments