जनपद की ग्राम पंचायतों में दस करोड़ रुपये से होगें विकास कार्य,बजट आवंटित
हापुड़। जिले की ग्राम पंचायतों में दस करोड़ रुपये से विकास कार्य होंगे। शासन ने 15वें वित्त की दूसरी किस्त के रूप में बजट भी जारी कर दिया है। दस करोड़ में से जिला एवं क्षेत्र पंचायतों को 15-15 फीसदी और ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए 70 फीसदी बजट दिया जाएगा।
डीपीआरओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जिला पंचायत के साथ चार क्षेत्र पंचायत और 273 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। शासन ने 15वें वित्त आयोग की टाइट ग्रांट के तहत दूसरी किस्त के
रूप में जिले को 10 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए हैं। इसमें जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायतों को 1.36-1.36 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। जबकि ग्राम पंचायतों को करीब 6.36 करोड़ रुपये का बजट दिया जाएगा। इस धनराशि से ग्राम पंचायतों में इंटरलॉकिंग, शौचालय का निर्माण एवं रखरखाव, भवन मरम्मत, नाली एवं खड़ंजों और सफाई का कार्य होगा। इसके साथ पेयजल की आपूर्ति, वर्षा जल संचयन, स्वच्छता एवं खुले में शौच मुक्त अभियान समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे।
8 Comments