जनता की समस्याओं के निस्तारण में जवाबदेही के साथ कार्य करें-डीएम,
कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखें थानाध्यक्ष-एसपी
हापुड़(अमित मुन्ना)।
प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम थाना समाधान दिवस को सफल बनाने के उद्देश्य से
जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के द्वारा आज थाना बाबूगढ़ एवं सिम्भावली का मौके पर पहुँचकर थाना समाधान दिवस में सुनी शिकायते। अधिकारियों को त्वरित गति के साथ प्राप्त शिकायतो के निस्तारण के दिए निर्देश।
समाधान दिवस बाबूगढ़ में 8 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 2 शिकायतों का मौके पर संबंधी अधिकारियों के द्वारा निस्तारण करा दिया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिए कि अन्य विभागों तथा राजस्व विभाग के लेखपालों को भी थाना समाधान दिवस में बुलाया जाए साथ ही राजस्व विभाग के लेखपाल की सूची उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने मौके पर ही पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम गठित कर शिकायतों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा सिंभावली थाने में पहुंचकर थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को सुना गया। जिला अधिकारी अनुज सिंह ने समाधान दिवस पर सभी थाना अध्यक्ष एव ं राजस्व विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की
समस्याओ का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके उसके लिए थाना समाधान दिवस
महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। अतः सभी अधिकारी इस कार्य क्रम की गंभीरता को समझें और सरकार की
मंशा को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतो का
पंजिका में अंकन करते हुए उनका निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता एवं मानको के अनुसार निर्धारित समय के
अंतर्गत जनता की समस्याओ का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि विवाद के जाे प्रकरण थाना दिवस के
अवसर पर आ रहे हैं उनके संबंध में उसी दिन राजस्व विभाग की टीम एवं पुलिस की टीम मौके पर
पहुंचकर संबंधित वादाें का निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे ताकि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम
का सीधा लाभ जनता काे प्राप्त हाे सके। जिलाधिकारी ने थाना अध्यक्षाें एवं राजस्व अधिकारियाें को
यह भी निर्देशित किया कि प्रदेश सरकार एवं शासन इस कार्यक्रम के प्रति बहुत ही गंभीर है। अतः
सभी अधिकारी जनता की समस्याओं के निस्तारण में जवाबदेही के साथ कार्य करें ताकि जनता की
समस्याओ एवं शिकायताें का निवारण समय पर प्रत्येक थाना क्षेत्र में संभव हाे सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियाें काे यह भी निर्देश दिया कि अपने अपने थाना क्षेत्र में अपराधाें पर
अंकुश लगाने के उद्देश्य से छाेटी-छाेटी घटनाओ में त्वरित गति के साथ कार्र वाई सुनिश्चित करें,ताकि प्रत्येक थाना क्षेत्र में मानकाें के अनुसार कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रहे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हापुड़ सत्य प्रकाश , उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर अरविंद द्विवेदी, थाना प्रभारी सिंभावली, थाना प्रभारी बाबूगढ़ सत्येंद्र प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।
9 Comments