News
छुट्टी होनें के बाद कालेज के बाहर स्टूडेंट्स को पीटा
हापुड़। थाना पिलुखवा क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज में छुट्टी होनें के बाद स्टूडेंट्स के एक गुट ने एक स्टूडेंट की जमकर पिटाई की। पीड़ित के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार अशोक नगर निवासी गौरव पिलखुवा के रेलवे रोड स्थित मारवाड़ इंटर कॉलेज में कक्षा दस के छात्र हैं। दोपहर में छुट्टी के बाद 11 के छात्रों का एक झुंड कालेज के बाहर गौरव को पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर अन्य छात्र एवं प्रधानाचार्य को आता देख आरोपी भाग गए।
प्रधानाचार्य राजेश यादव ने बताया कि आरोपी छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर, परिजनों को नोटिस भेजकर बुलाकर कार्यवाही की जायेगी।