छात्रवृत्ति परीक्षा में एसएसवी इंटर कॉलेज के 16 छात्रों ने मारी बाजी

हापुड़। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में एसएसवी इंटर कॉलेज के 16 छात्रों ने बाजी मारी। इन छात्रों को कक्षा 9 से 12वीं तक पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी।

प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने बताया कि विद्यालय के 16 छात्रों ने परीक्षा में प्रतिभा दिखायी है। प्रिंस ने जिले में दूसरी और अंशिका ने तीसरी रैंक प्राप्त की। दीपशिखा को पांचवीं, अंशिका ने 12वीं, वरूण सैनी ने 13वीं, प्रिंस ने 17वीं, नेहा ने 19वीं, नवीन ने 22वीं, पवन ने 25वीं रैंक प्राप्त की। काजल ने 26वीं, वंश ने 27वीं, यश कुमार ने 27वीं, तुषार ने 28वीं, असद ने 30वीं, शगुन ने 30वीं और तनु चौधरी ने 31वीं रैंक प्राप्त की। कक्षा 9 से 12वीं तक इन छात्रों को आगामी पढ़ाई जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी।

Exit mobile version