छह दिन में 38 हजार टीके लगे, शुक्रवार को हुआ सबसे ज्यादा टीकाकरणछह दिन में 38 हजार टीके लगे, शुक्रवार को हुआ सबसे ज्यादा टीकाकरण

हापड़। जनपद में कोविडरोधी टीकाकरण जोर पकड़ रहा है। खासकर युवाओं में टीकाकरण को लेकर खासा जोश देखा जा रहा है। ‌पिछले छह दिनों में जिले में 38 हजार टीके लगाए गए हैं। इनमें दो तिहाई लाभार्थी 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग वाले हैं। 21 जून को एक दिन में सबसे ज्यादा 7,482 टीके लगाए गए थे, 21 जून के बाद सबसे ज्यादा 7445 टीके शुक्रवार को लगाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा ने बताया टीकाकरण को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। एक जुलाई से टीकाकरण की रफ्तार और बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया जनपद में अब तक सवा दो लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।
सीएमओ ने जनपद वासियों से अपील की है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोग टीकाकरण अवश्य कराएं। टीकाकरण को लेकर किसी भ्रम में न पड़ें। कोविडरोधी टीका पूरी तरह सुरक्षित और कोविड से बचाव के लिए सुरक्षा चक्र प्रदान करता है। जनपद में छह दिनों में ही 38 हजार से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें दो- तिहाई लाभार्थी 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग वाले हैं, जबकि करीब 20 फीसदी लाभार्थी 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग वाले। छह दिनों में करीब तीन हजार बुजुर्गों ने भी टीकाकरण कराया है। बृहस्पिवार तक जनपद में 1,22,795 पुरूषों और 96,322 महिलाओं को टीका लग चुका था। करीब 30 हजार लाभार्थी अब तक दूसरी डोज भी ले चुके हैं।

सीएमओ ने बताया जनपद में 21 जून को एक दिन में सबसे अधिक 7482 टीके लगाए गए थे। 22 जून को 7162, 23 जून को 5654 और 24 जून को कुल 5503 टीके लगाए गए। जबकि 25 जून (शुक्रवार) को एक दिन में हुए टीकाकरण का आंकड़ा 7445 तक पहुंच गया। सीएमओ का कहना है कि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। घर से निकलें तो अच्छे से मॉस्क लगाकर ही निकलें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें और यदि जाना ही पड़े तो सोशल‌ डिस्टेंसिंग का पालन करें। याद रहे कि सरकार की ओर से बताई जा रही दो गज की दूरी तभी सुरक्षित है जब आपने और सामने वाले व्यक्ति दोनों से अच्छे से मॉस्क लगा रखा हो।

Exit mobile version