छज्जे का मलवा गिरने से मासूम की मौत
हापुड़।थाना हापुड़ क्षेत्र के मोहल्ला खाई में एक आठ वर्षीय बच्चे की छज्जे का मलवा गिरने से मौत हो गई। हादसे से परिजन में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला खाई निवासी संजय फर्नीचर की दुकान पर नौकरी करता है। जबकि उसकी पत्नी निशा, पुत्री काव्य (10 वर्ष), लक्ष (8 वर्ष) व देव (4 वर्ष) हैं। बताया बताया गया कि मंगलवार को संजय नौकरी पर गया था, जबकि अन्य परिजन घर पर थे। घर के पास ही कल्ले का मकान है। जिसका मकान जर्जर हालत में पड़ा है। उसकी पत्नी घर पर ही परचून की दुकान करती है। कल्ले के भाई ने देखा कि मकान का एक छज्जा गिरने को तैयार है इस पर वह उसे टुड़वाने लगा। इसी बीच संजय का अाठ वर्ष पुत्र लक्ष परचून की दुकान पर सामान लेने के लिए पहुंचा तो छज्जे का मलवा उस पर गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल गया है। आनन फानन में घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
9 Comments