चौ० ताराचन्द जनता इण्टर कॉलिज की प्रबंध समिति भंग,तीन माह में चुनाव करवानें के लिए निर्देश
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था
चौ० ताराचन्द जनता इण्टर कॉलिज की प्रबंध समिति को संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम ने भंग करते हुए तीन माह में चुनाव करवानें के आदेश दिए हैं।
संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम मण्डल मेरठ की मण्डलीय समिति द्वारा चौ० ताराचन्द जनता इण्टर कॉलिज की वर्तमान प्रबन्ध समिति को भंग कर नये चुनाव कराये जाने के आदेश पारित किये गये है।
जानकारी के अनुसार
तारा चंद्र शिक्षा प्रसार समिति के मंत्री बिजेंद्र त्यागी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि वर्तमान प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार त्यागी की असमय मृत्यु के पश्चात प्रबन्धक राजपाल त्यागी द्वारा प्रधान पद पर उपाध्यक्ष रूद्राक्ष मुनि त्यागी को अध्यक्ष घोषित कर दिया गया था। जबकि नियमानुसार शिक्षा प्रसार समिति के निर्वाचित अध्यक्ष मोहित त्यागी (अधिवक्ता) की घोषणा की जानी थी। इसकी शिकायत मंत्री ब्रिजेश त्यागी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ को की गई थी। जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ ने चौ० ताराचन्द जनता इण्टर कॉलिज की प्रबन्ध समिति को भंग करते हुये नये चुनाव कराने के आदेश पारित कर विजय कुमार गर्ग प्रधानाचार्य एस०एस०वी० इण्टर कॉलिज हापुड़ को चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिया गया था।
इस आदेश के विरूद्ध प्रबन्धक राजपाल त्यागी द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अपील की गई। उच्च न्यायालय द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ के आदेशो पर स्थगन आदेश जारी करते हुये संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम मण्डल मेरठ की मण्डलीय समिति को निर्देशित किया कि वो दोनो पक्षों की सुनवाई करते हुये अन्तिम आदेश पारित करे।
मण्डलीय समिति मेरठ द्वारा दोनो पक्षो से लिखित अभिकथन सहित कई बार सुनवाई करते हुये अन्तिम आदेश दिनांक 17 अगस्त 2024 में पारित करते हुये वर्तमान प्रबन्ध समिति को भंग कर तीन माह के भीतर नये चुनाव कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ को निर्देशित किया है।