चौकीदार को बंधक बनाकर मोबाइल और ट्रांसफार्मर का सामान लूटा, जांच में जुटी पुलिस
हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र स्थित रेलवे हाल्ट के पास नवनिर्मित कालोनी पर तैनात चौकीदार को हथियारों से लैस चार बदमाशों ने बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश चौकीदार से मोबाइल फोन व कालोनी में लगे ट्रांसफार्मर का सामान लूटकर ले गए। पीड़ित व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गांव अकड़ौली के रहने वाले नवीन ने बताया कि हाफिजपुर रेलवे हाल्ट के पास स्थित नवनिर्मित कालोनी में वह चौकीदार की नौकरी करता है। सोमवार रात वह चौकीदारी के लिए कालोनी पर पहुंचा। वहां वह चारपाई पर लेटकर कुछ देर आराम करने लगा। इस दौरान हथियारों से लैस चार बदमाश वहां पहुंच गए। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक बदमाशों ने उसपर हथियार तान दिए। बदमाशों ने चारपाई से चौकीदार के हाथ पैर दोनों बांध दिए।
बदमाशों ने चौकीदार से मोबाइल फोन लूट लिया। इसके बाद बदमाशों ने कालोनी में लगे ट्रांसफार्मर से सामान भी लूट लिया और फरार हो गए। किसी तरह बंधननुक्त होकर पीड़ित ने स्वजन को सूचना दी। इसके बाद स्वजन मौके पर पहुंचे और चौकीदार के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी। थाना हाफिजपुर निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
5 Comments