चौकीदार की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार , पत्नी पर ग़लत निगाह रखनें पर की थी हत्या
हापुड़।
सिंभावली पुलिस ने चौकीदार हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक उसकी पत्नी पर गंदी निगाह रखता था। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त छुरी, दो बैट्री बरामद की है।
जानकारी के अनुसार सिम्भावली में 25 सितंबर को गांव वैट के बकरा फार्म में बक्सर निवासी अजीत चौधरी उर्फ शैकी का खून से लथपथ शव पड़ा मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि चौकीदार की हत्या में आरोपी सिम्भावली निवासी अकबर अली को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त छुरी बरामद की है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गोरखपुर का रहने वाला है, पिछले चार वर्षों से गांव बक्सर में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। वही पिछले कुछ दिनों से बैठ में मछली पालन पर नौकरी मिल गई थी। वह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। लेकिन पिछले दो माह से मृतक भी मछली पालन के सामने बने बकरा फार्म पर चौकीदार के रूप में नौकरी करने लगा था।
आरोपी के अनुसार मृतक पिछले कुछ दिनों से उसकी पत्नी पर बुरी नजर रख रहा था और पत्नी के संपर्क में आने लगा था। बकरा फार्म के बाहर कुर्सी डालकर बैठकर इशारे करते हुए उसने देख लिया था। इसी बात से नाराज होकर मंगलवार को छूरी लेकर फार्म पर पहुंचकर की पर हमला कर हत्या कर दी।