चोरों ने बंद मकान से की लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चोरी
December 29, 2024
0 513 1 minute read
चोरों ने बंद मकान से की लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चोरी
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के मोहल्ला खाई में एक बंद मकान के ताले तोड़कर चोरों ने घर से 90 हजार रुपए नकद और लाखों रुपए के आभूषण लेकर फरार हो गए। श
हापुड़ के मोहल्ला खाई निवासी मोहम्मद अयूब ने बताया कि 27 दिसंबर को वे अपने परिवार के साथ भाई की मौत के सिलसिले में बुलंदशहर के शिकारपुर गए हुए थे। जाने से पहले उन्होंने घर के सभी दरवाजों पर ताले लगाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में चोरों ने ताले तोड़कर मकान में प्रवेश किया।
पीड़ित ने बताया कि जब वे देर शाम वापस लौटे तो घर के ताले टूटे हुए मिले। अंदर जाने पर उन्हें पता चला कि चोर पहली मंजिल के कमरे से 90 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये के गहने चुरा ले गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Like this:
LikeLoading...
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651