हापुड़(अमित मुन्ना/जनार्दन सैनी)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में चोरों ने एक मकान में घुसकर बाईक,मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए।घटना की तहरीर थानें में.दी गई हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के आपनाघर कालोनीं निवासी महेन्द्र सिंह सैनी रविवार रात अपनें परिवार के साथ घर की छत पर सो रहे थे तो आधी रात्रि में उनका पुत्र अमित सैनी पानी पीने के नीच आया ,तो उसने बाहर वाला गेट खुला पाया और अन्दर से मोटर साईकिल ,मोबाइल व सामान गायब था तथा कमरों में बैड का सामान बाहर पड़ा था।
पीड़ित ने मामलें की शिकायत पुलिस से करते हुए तहरीर दी हैं।

Like this:
Like Loading...

चोरों ने मंदिर में घुसकर की भगवान की मूर्तियां व सामान चोरी, चोर गिरफ्तार , हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र के एक गांव में चोरों ने मंदिर में घुसकर मूर्तियां व सामान चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर मूर्ति बरामद की। जानकारी के अनुसार सिम्भावली के…

भाजपा नेता के घर लाखों की नगदी व जेवरात चोरी, तहरीर दी हापुड़ थाना कपुरपुर क्षेत्र में चोरों ने बाहर घूमनें गए भाजपा नेता के घर में घुसकर 50 हजार रुपए नगद व लाखों रुपए के सोनें चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस…

घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवरात किए चोरी , घर में शादी समारोह में आए थे मेहमान हापुड़ । गढ़मुक्तेश्वर के सिंभावली क्षेत्र के गांव हाजीपुर में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। पीड़ित सौरभ के घर में शनिवार रात को…
Follow Us
6 Comments