HapurNewsUttar Pradesh
चोरी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर
हापुड़ के न्यू पन्नापुरी में रहने वाले संजय गर्ग ने बताया कि वह प्लाईवुड फैक्ट्री का संचालन करता था। उसका एक गोदाम सिंभावली क्षेत्र में गांव खुडलिया के निकट स्थित है। जिसमें दो कमरे बने हुए हैं। कोराना संक्रमण के दौरान काम बंद होने के चलते गोदाम कई साल से बंद पड़ा हुआ है। दिसंबर माह में चोरों ने गोदाम परिसर में घुसकर वहां रखे जेनरेटर को खोलकर उसमें से रेडिएटर, अल्टीनेटर सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था। नौ दिसंबर को वह गोदाम पर पहुंचा, तब उसे चोरी का पता चला। थाना प्रभारी शीलेष कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
5 Comments