चोरी की रिपोर्ट दर्ज ना होने से ख़फ़ा युवती ने पुलिस चौकी मे जहरीला पदार्थ पीकर की आत्महत्या की कोशिश
,हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में एक मकान में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज ना होने से क्षुब्ध पीड़ित युवती ने पुलिस चौकी में जहरीला पदार्थ खाकर सोसाइड करने की कोशिश की, जिससे पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। आनन फानन में युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ की मोती कालोनी निवासी पायल के यहां कुछ माह पहले चोरी हो गई थी। साईलो चौकी प्रथम क्षेत्र में तहरीर दी थी, परन्तु पुलिस ने कोई कार्रवाई ना करते हुए टलका दिया था।
आरोप हैं कि सोमवार शाम को पायल फिर से
साईलो चौकी प्रथम क्षेत्र में पुलिसकर्मियों द्वारा टलकाने से क्षुब्ध होकर चौकी पर जहरीला पदार्थ पी लिया, जिससे युवती की तबीयत बिगड़ गई।
घटना से चौंकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों हक्के-बक्के रह गए और उन्होंने तत्काल युवती को मिशन अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें की जांच की जा रही है। पीड़िता की कोई भी शिकायत थानें या चौकी स्तर पर पेंडिंग नहीं है।