News
चोरी का खुलासा: चार चोर गिरफ्तार,30 हजार रुपये , सोने के जेवरात

चोरी का खुलासा: चार चोर गिरफ्तार,30 हजार रुपये , सोने के जेवरात
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान चार चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 30 हजार रुपये , सोने के जेवरात बरामद किए।
सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि ढाबे में बस से उतरकर होटल में खाना खाते समय ड्रिजलिंग वाटर पार्क होटल पर खड़ी बस में रखे बैग से नकदी, आभूषण चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था।
उन्होंने बताया कि घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने अमरोहा निवासी नबाब , आरिफ , ताहिर व आलेमीन
को आल्लाबक्शपुर कट के पास से गिरफ्तार कर 30 हजार रुपये नकदी, सोने के जेवरात व चाकू बरामद हुए हैं।