,हापुड़़। ब्रजघाट चैकपोस्ट पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार की शाम एक कार से एक लाख रुपये बरामद किए। सूचना पर पहुंची फ्लाइंग स्क्वॉड ने रुपये जब्त कर लिए। कार सवार मुरादाबाद का रहने वाला है। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।गढ़ पुलिस शुक्रवार की शाम ब्रजघाट चैक पोस्ट के सामने वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान मुरादाबाद की तरफ से आ रही एक कार की शक के आधार पर तलाशी ली गई। जांच में कार से एक लाख रुपये बरामद हुए। रुपये बरामद होने की सूचना मिलते ही फ्लाइंग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी। पूछताछ में कार सवार ने अपना नाम मुरादाबाद निवासी दानिश बताया। उसका कहना था कि वह दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती रोगी के उपचार के लिए संबंधित रूपये लेकर जा रहा है। टीम रूपये कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।