चेंबर कब्जाने के उद्देश्य से अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
साथी अधिवक्ता और मुंशी पर लगाया आरोप, दी तहरीर हापुड़। धौलाना थाना क्षेत्र के तहसील परिसर में स्थित एक अधिवक्ता ने अपने साथी अधिवक्ता और मुंशी पर चेंबर कब्जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि शुक्रवार को अधिवक्ता ने अपने मुंशी के साथ मिलकर उसे पर चाकू से हमला करते हुए घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। जिला गाजियाबाद के गांव मसौता निवासी गजेंद्र तोमर धौलाना तहसील परिसर में अधिवक्ता हैं। उनका आरोप है कि जिस चैंबर पर काम करते हैं, उसका आधा हिस्सा उनका है। जबकि आधा हिस्सा साथी अधिवक्ता का है। आरोप है कि साथी अधिवक्ता अपने मुंशी के साथ मिलकर पूरे चैंबर पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।
आरोप है कि शुक्रवार को साथी अधिवक्ता अपने मुंशी और दो-तीन अज्ञात लोगों के साथ चेंबर पर कब्जा करने के मकसद से वहां आ गया। उन्होंने पीड़ित गजेंद्र तोमर को मौके पर बुला लिया और उसे पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएचओ धौलाना देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।