News
चेंबर कब्जाने के उद्देश्य से अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
- साथी अधिवक्ता और मुंशी पर लगाया आरोप, दी तहरीर
हापुड़।
धौलाना थाना क्षेत्र के तहसील परिसर में स्थित एक अधिवक्ता ने अपने साथी अधिवक्ता और मुंशी पर चेंबर कब्जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि शुक्रवार को अधिवक्ता ने अपने मुंशी के साथ मिलकर उसे पर चाकू से हमला करते हुए घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
जिला गाजियाबाद के गांव मसौता निवासी गजेंद्र तोमर धौलाना तहसील परिसर में अधिवक्ता हैं। उनका आरोप है कि जिस चैंबर पर काम करते हैं, उसका आधा हिस्सा उनका है। जबकि आधा हिस्सा साथी अधिवक्ता का है। आरोप है कि साथी अधिवक्ता अपने मुंशी के साथ मिलकर पूरे चैंबर पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।