fbpx
News

चुप्पी तोड़ो अभियान का  स्कूलों में हुआ शुभारंभ ,मासिक धर्म और स्वच्छता को लेकर किया जागरूक,छात्राओं को वितरित किए सैनिटरी पैड 

हापुड़ । 

एम्बार्क केयर फाउंडेशन के तत्वावधान में  चुप्पी तोड़ो तथा परिवर्तन अभियान  का शुभारंभ राजकीय हाईस्कूल हिम्मतपुर  में  आस्कर विनर सुमन तथा प्रधानचार्या शैलजा कुमारी  ने किया !

  अम्बर केयर फाउंडेशन की अध्यक्ष व ऑस्कर विजेता सुमन  के द्वारा पीरियड्स के दौरान स्वच्छता से संबंधित,संतुलित आहार, व्यायाम और अवधि के महत्व तथा मासिक धर्म से जुडी भ्रान्तियों पर चर्चा की गई। उन्होंने पीरियड्स के बारे में कई मिथकों और वर्जनाओं को तोड़ा।

  उन्होंने लड़कियों,महिलाओं को चुप्पी तोड़ने और पीरियड्स के बारे में खुलकर बात करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और गर्व की बात है न कि शर्म की। 

   ईसीएफ की टीम ने अपरंपरागत तरीके से मासिक धर्म और स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा की। सत्र में 

टीम ने अंत में उक्त संस्था द्वारा मुफ्त  सैनिटरी पैड वितरित किए। 

    इस कार्यक्रम में  ऑस्कर अवार्ड विनर  सुमन,  ई सी एफ के मेंटोर  तथा गोल्डन कर्मवीर योद्धा अवार्ड से सम्मानित श्री आर. के, विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शैलजा,  नीरज सिंह,  सीमा सिंह ,पायल चंद्रा, गुलनाज़ ,सौरभ आदि मौजूद रहे ।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page