चुनावी प्रक्रिया के दौरान अफवाह रोकने के लिए हापुड़ पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
April 3, 2024
0 443 Less than a minute
हापुड़। हापुड़ पुलिस ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं, अफवाहें और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है।
बुधवार को पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 7839869724 नंबर जारी किया है। जिसके बाद पुलिस ने बताया है कि लोकसभा चुनाव की चुनावी प्रक्रिया के दौरान यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाएं, अफवाहें व आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म या अन्य के माध्यम से फैलाकर शांति व्यवस्था ाऔर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो हेल्पलाइन नंबर पर इसकी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।