fbpx
News

माँ आद्यशक्ति श्री चण्डी जी की पालकी यात्रा 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक होगी आयोजित,पढ़ें पूरा कार्यक्रम

हापुड़।
माँ आद्यशक्ति श्री चण्डी जी की भव्य पालकी द्वारा प्रभात फेरी 09 अप्रैल 2024, दिन मंगलवार से 17 अप्रैल 2024, दिन बुद्धवार तक प्रत्येक नवरात्रों में प्रातः 5 बजे से श्री चण्डी धाम से प्रारम्भ होगी।

प्रभात फेरी मार्ग

09-04-24 मंगलवार

श्री चण्डी धाम से प्रारम्भ होकर जगन्नाथपुरी (बाहर से) देवीपुरा से नवज्योति कॉलोनी से होते हुए श्री चण्डी धाम पर विश्राम।

10-04-24 बुद्धवार

श्री चण्डी धाम से प्रारम्भ होकर शन्ति विहार कॉलोनी से अशोक कॉलोनी से इन्द्रानगर से मधुबन कॉलोनी से होते हुए श्री चण्डी धाम पर विश्राम।

11-04-24 गुरूवार

श्री चण्डी धाम से प्रारम्भ होकर स्वर्ग आश्रम रोड से चमन डेरी के सामने वाली गली से टी.एस.एस. स्कूल से जे. के. कॉलोनी से भगवान पुरी से होते हुए श्री चण्डी धाम पर विश्राम।

12-04-24 शुक्रवार

श्री चण्डी धाम से प्रारम्भ होकर मेरठ गेट पुलिस चौकी से खारी कुँआ चाक (शिव मन्दिर) से पापड़ वाली गली से छोटी मण्डी से बड़ी मण्डी से कसेरठ बाजार से कबाड़ी बाजार से होते हुए श्री चण्डी धाम पर विश्राम।

13-04-24 शनिवार

श्री चण्डी धाम से प्रारम्भ होकर शिवपुरी से हरमिलाप मन्दिर से छोटे मिनीलैण्ड स्कूल से बड़े मिनीलैण्ड स्कूल से पीर वाली गली से होते हुए श्री चण्डी धाम पर विश्राम।

14-04-23 रविवार

श्री चण्डी धाम से प्रारम्भ होकर राधिका पैलेस के बराबर वाली गली से शेर वाली कोठी से देवलोक कॉलोनी से लाल कोठी से शुभम हॉस्पिटल से होते हुए श्री चण्डी धाम पर विश्राम।

15-04-24 सोमवार

श्री चण्डी धाम से प्रारम्भ होकर सत्तीवाड़ा से गाँधी गंज से जवाहर गंज से आर्य नगर पैटोल पंप (बाहर से) होते हुए श्री चण्डी धाम पर विश्राम।

16-04-24 मंगलवार

श्री चण्डी धाम से प्रारम्भ होकर प्रकाश नगर से श्रीनगर (मौलाना आजाद स्कूल के सामने वाली गली से) पटेलनगर से होते हुए श्री चण्डी धाम पर विश्राम।

17-04-24 बुद्धवार

श्री चण्डी धाम से प्रारम्भ होकर राधापुरी से विवेक विहार से कलैक्टर गंज (हनुमान मंदिर) से होते हुए श्री चण्डी धाम पर विश्राम।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page