News
चीनी व्यापारी डकैती कांड़ के खुलासें पर व्यापारियों ने किया एसपी, एएसपी को सम्मानित
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
सिम्भावली में शुगर मिल मालिक महेन्द्र गोयल के घर में पड़ी डकैती का खुलासा होनें पर व्यापारियों ने सोमवार को एसपी, एएसपी को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार सिम्भावली में प्रमुख चीनी व्यापारी महेन्द्र गोयल के घर में सात बदमाशों ने डकैती डाली थी। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर डकैतीकांड़ का खुलासा कर दिया।
सोमवार को हापुड़ उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एसपी दीपक भूकर व एएसपी सर्वेश मिश्रा को गुलदस्ता देकर सम्मान कर आभार व्यक्त किया।
इस मौकें पर जितेन्द्र गोयल,दीपांशु गोयल, महेंद्र गोयल, सुरेंद्र कबाड़ी, मनोज आदि व्यापारी मौजूद थे।
6 Comments