fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

चिकित्सा सेवायें विश्व-स्तरीय पाए जाने पर एन०ए०बी०एच० ने हापुड़ के देवनंदनी अस्पताल को दी मान्यता, प्रबंधन व डाक्टरों की खुशी की लहर

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ शहर की उपलब्धियों में एक और योगदान हुआ जब हापुड़ के अग्रणी देव नन्दिनी अस्पताल को उसकी उच्च-स्तरीय चिकित्सा सेवाओं के लिए नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एन्ड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एन०ए०बी०एच०) द्वारा मान्यता प्रदान की गई |।
देव नन्दिनी अस्पताल जिले का प्रथम और एक मात्र अस्पताल है जिसकी चिकित्सा सेवायें विश्व-स्तरीय पाए जाने पर नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एन्ड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एन०ए०बी०एच०) द्वारा मान्यता प्रदान की गई है |

एन०ए०बी०एच० क्वालिटी कौंसिल ऑफ़ इंडिया का एक सांविधिक निकाय है । यह भारत की गुणवत्ता परिषद् का एक घटक बोर्ड है जो स्वास्थ्य संगठनो के लिए मान्यता कार्यक्रम स्थापित करने और संचालित करने के लिए स्थापित किया गया है और भारत में अस्पतालों के लिए प्रमुख मान्यता-प्रदाता है ।

एन०ए०बी०एच० द्वारा किसी अस्पताल को मान्यता प्रदान करने का अर्थ है कि सम्बंधित अस्पताल द्वारा वैश्विक मानको के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जाती हैं ।

वर्तमान में चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न बीमा कंपनियों द्वारा हैल्थ-इंश्योरेंस पालिसी के रूप में जनता को बीमा-कवर प्रदान किया जाता है जिसमे चिकित्सकीय आवश्यकता होने पर चिकित्सा खर्च का भार बीमा कम्पनियाँ वहन करती है और रोगी को कैशलेस सुविधा प्रदान की जाती है | बीमा कम्पनियाँ कैशलेस सुविधा प्रदान करने हेतु विभिन्न अस्पतालों से एग्रीमेंट करती है जो कि विशिष्ट बीमा कम्पनी के सर्विस-प्रोवाइडर कहलाते हैं | सर्विस-प्रोवाइडर हॉस्पिटल्स के माध्यम से बीमा कम्पनियाँ बीमाधारक को कैशलेस सुविधा प्रदान करती है |

देव नन्दिनी अस्पताल वर्तमान में लगभग 22 विभिन्न बीमा कंपनियों द्वारा मान्यता प्राप्त सर्विस-प्रोवाइडर के रूप में बीमित रोगियों को कैशलेस सुविधा प्रदान कर रहा है| रोगियों को सम्बंधित बीमा कंपनियों से चिकित्सा खर्च की प्रतिपूर्ति हेतु अस्पताल स्टाफ द्वारा उच्च-कोटि की सेवायें प्रदान की जाती है ।

अस्पताल की उच्च स्तरीय सेवाओं को देखते हुए भारत की गुणवत्ता परिषद् के घटक बोर्ड एन०ए०बी०एच० द्वारा देव नन्दिनी अस्पताल को प्रमाण जारी किया गया है ।
देवनंदनी के चेयरमेन डॉ.श्याम कुमार व एमडी डॉ.विमलेश शर्मा ने बताया कि यह उपलब्धि शहरवासियों की शुभकामनाओं की वजह से है। सभी को इसके लिए बंधाई है। देवनंदनी चिकित्सा क्षेत्र में ओर नए आयाम पैदा करेगा।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page