fbpx
HapurUttar Pradesh

चाबी बनाने के बहाने 2 आरोपियों ने लॉकर का ताला तोड़कर लाखों का माल उड़ा लिया।

हापुड़;- तिजोरी के ताले की चाबी बनाने के लिए बुलाए गए आरोपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले में एक युवक के घर से लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. आरोपी के फरार होने पर पीड़िता को मामले की जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच पड़ताल की और साक्ष्य जुटाए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।पुलिस रिपोर्ट में श्रीनगर के मोहल्ला निवासी ब्रजपाल शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी तिजोरी की चाबी गुम हो गई थी. 28 अप्रैल की शाम दो अज्ञात लोग पड़ोस में टहल रहे थे। दोनों ताला लगाने की आवाज कर रहे थे।

लाखों का माल उड़कर चोर हुए चकमा देकर फ़रार

आवाज सुनकर पीड़िता ने दोनों को ताले की चाबी बनवाने के लिए घर बुलाया। आरोपी ने चाबी बनाने के बजाय तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखे 25000 रुपए, दो सेट सोने के हार, चार अंगूठियां, चार कंगन, एक धूमकी, दो जोड़ी कुंडल, एक सोने की चेन, तीन जोड़ी चांदी की पायल और चाँदी के दस सिक्के चोरी हो गए।आरोपी घर से भाग गया और फरार हो गया। मामले की जानकारी पर पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page