News
चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
हापुड़। कांग्रेसियों ने त्यौहारों के मद्देनजर नगर में बिक रहे चाइनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष नरेश भाटी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौंपें ज्ञापन में कहा कि 15 अगस्त और रक्षाबंधन जैसे खुशी के अवसर पर पतंग उड़ाने का चलन है जिसमे पतंग उड़ाने के लिए अधिकतर चीनी माझे का प्रयोग किया जाता है, जिससे अक्सर लोगों की गर्दन तक कट जाती है,और कभी कभी तो मृत्यु तक हो जाती है। उसी माझे के कारण पक्षियों को भी मांझे में उलझकर मृत्यु होते तक देखा गया है।
उन्होंने कहा कि बाजार में बिकने वाले चाइनीस माझे से स्कूटर मोटरसाइकिल सवार लोगों की गर्दन कटने के कई के मामले सामने आए हैं, इसलिए चीनी माझे की बिक्री पूर्ण रूप से बंद की जाए।
एसडीएम ने कहा कि वह आज ही जगह-जगह चाइनीस माझे के खिलाफ टीम बनाकर दबिश देंगे और जो भी चीनी माझे की बिक्री करता हुआ पकड़ा गया उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
इस मौके पर देवेंद्र कुमार जाटव, विकास त्यागी, रघुबीर सिंह गौतम, यशपाल सिंह ढिलोर, जस्सा सिंह, सविता गौतम, गुलफाम कुरेशी, मदन सिंह जाटव आदि मौजूद थे।