हापुड़।
हापुड़ के दिल्ली रोड़ स्थित चमरी कट खोलनें की मांग को लेकर बुधवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच
डीएम व एसपी को ज्ञापन सौंपा।
हापुड़ के दिल्ली रोड़ पर चमरी गांव के सामने खुलें कट को ट्रैफिक पुलिस ने दुर्घटना होने की सम्भावनाओं के चलते अस्थाई रूप से बंद कर दिया। जिससे इस पास के दुकानदारों, ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम प्रेरणा शर्मा व एसपी अभिषेक वर्मा को सौंपें ज्ञापन में कहा कि एक माह पूर्व को शहर के दिल्ली रोड स्थित ग्राम चमरी के मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया था। कट ग्राम चमरी का मुख्य मार्ग है जिससे रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं, कट को बंद किए जाने पर पूर्व में भी पीड़ितों द्वारा इसका विरोध किया गया था ।जिस पर अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया था।
उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान ना होनें पर वे आंदोलन करने को मजबूर होगें।