News
चप्पें चप्पें पर रहेगी पुलिस की नजर,कड़ी सुरक्षा में संपन्न होगा कार्तिक मेला-एडीजी
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल ने कहा कि कार्तिक गंगा मेलें में सुरक्षा के मद्देनजर चप्पें चप्पें पर पुलिस की नजर रहेगी। कड़ी सुरक्षा में कार्तिक मेला सकुशल संपन्न होगा ।
एडीजी गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2022 के मेले की तैयारियोंत्व रूट व्यवस्था के निरीक्षण के उपरांत सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को मेलें की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौकें पर आई जी प्रवीन कुमार ,डीएम मेधा रूपम व एसपी दीपक भूकर मौजूद थे।
4 Comments