चकरोड़ को लेकर दो पक्षों में हुआ जबदस्त विवाद,एक युवक के पेट में लगी गोली ,अस्पताल में भर्ती
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में काफी समय से चकरोड़ को लेकर चल रहे विवाद में सोमवार को दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। जिसमें एक युवक के पेट में गोली लगनें से घायल हो गया। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव लालपुर में दीपांशु व पड़ोसी के बीच चकरोड़ को लेकर विवाद चल रहा है। पीड़ित ने बताया कि सोमवार दोपहर को वह अपने बेटे व अन्य को लेकर खेत पर आया और चकरोड़ को लेकर विवाद करनें लगें।
पीड़़ित ने आरोप लगाया कि तीन लोगों ने विवाद करते हुए उसके पेट में गोली मारकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास में खेतों में काम कर रहे लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच परिजनों व पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच घायल को देवनंदिनी अस्पताल पहुंचाया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
3 Comments