News
घायल बाईक सवार युवक की मौत

घायल बाईक सवार युवक की मौत
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए बाईक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मेरठ के थाना किलापरिक्षित गढ़ निवासी रमेश ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका 25 वर्षीय पुत्र गौरव पिलखुवा स्थित फैक्टरी में मजदूरी का काम करता है। 7 नवंबर की रात गौरव बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गया।
जिसका मेरठ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। 12 नवंबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।