News
घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई महिला,रिपोर्ट दर्ज
हापुड़।
गढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव से एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। स्चजन ने उसको काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 12 दिसंबर को वह काम करने के लिए गया था। घर पर उसकी पत्नी अकेली थी। देर शाम को जब वह घर वापस आया तो उसकी पत्नी नहीं थी। पीड़ित ने पत्नी को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका।
पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
5 Comments