घर में फन उठाता हुआ निकला ब्लैक कोबरा, परिजनों में मचा हड़कम्म
,हापुड़।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में गुरूवार सुबह एक घर के स्टोर रूप में ब्लैक कोबरा निकलनें से हड़कम्म मच गया। आननफानन में लोगों की भीड़ लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद कोबरें को पकड़ जंगल में छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के बछलौता रोड पर संस्कार मैरिज होम के सामने वाली गली में एक घर में
गुरुवार की सुबह ब्लैक कोबरा निकला। जिससे परिजनों के होश उड़ गए।
परिजनों ने बताया कि घर के स्टोर रूप में सामान लेनें के लिए जैसे ही उन्होंने गेट खोलख,सामनें ब्लैक कोबरा फन उठाए बैठा था। जिससे परिजनों के होश उड़ गए।
आनन फानन में परिजनों ने पड़ोसियों व अपने एक परिचित सत्येंद्र शर्मा को बुलाया। कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ जंगल में छोड़ दिया गया,तब परिजनों ने राहत की सांस ली।
5 Comments