घर में घुसकर मां बेटें से मारपीट व रेप के प्रयास के मामलें में 11 आरोपियों पर दर्ज हुई एफआईआर
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्लें के एक घर में घुसकर पुत्र पर जानलेवा हमला करनें व मां से मारपीट कर रेप का प्रयास करनें के मामलें में पुलिस ने 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला एक युवक आए-दिन शराब के नशे में धुत होकर विवाद करता रहता है। सात मार्च को आरोपित ने पीड़िता के पुत्र के साथ गाली- गलौज कर मारपीट कर दी थी। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कराकर मामला शांत करा दिया था। आठ मार्च को आरोपी और उसके पक्ष के 11 अन्य लोग लाठी-डंडें व धारदार हथियार लेकर पीड़िता के घर में घुस आए। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित के पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया।
पीड़िता ने पुत्र को बचाने का प्रयास किया। इससे गुस्साए आरोपितों ने पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ रेप का प्रयास किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मामले में दस नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच में शुरू कर दी।
8 Comments