हापुड़। गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर में करंट लगने से छह वर्ष की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना कार्रवाई के दफना दिया।
गांव निवासी हनीफ मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। देर शाम खेलने के दौरान उसकी छह साल की बेटी जिया बिजली के करंट की चपेट में आकर झुलस गई। चींख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत ही निकट के अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए ही मृतक को घर ले गए।