News
घर के बाहर बैठे युवक पर जानलेवा हमला, बचाने आए भतीजे से भी मारपीट
- पीड़ित ने थाना धौलाना में दी तहरीर, पुलिस मामले की जांच में जुटी
धौलाना
धौलाना थाना क्षेत्र के गांव कंदौला में घर के बाहर बैठे एक युवक के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने गाली-गलौच कर दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। किसी प्रकार पीड़ित युवक घर के भीतर जान बचाकर भागा तो आरोपी घर में घुस गया और बीच-बचाव करने आए पीड़ित के भतीजे के साथ भी मारपीट कर दी। जिसमें दोनों घायल हो गए। शोर सुनकर परिजनों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।