घर के बाहर खेल रहे मासूम का शव रजवाहे से बरामद,मचा कोहराम

घर के बाहर खेल रहे मासूम का शव रजवाहे से बरामद,मचा कोहराम
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव गालंद में 19 मई की शाम को घर के बाहर खेल रहे मासूम का शव गुरुवार को दादुपुर खटाना रजवाहे में बहता मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। देर शाम मासूम का शव घर आने पर परिजन में कोहराम मच गया।
जिला बुलंदशहर थाना खानपुर निवासी शिवकुमार ने बताया कि पत्नी कोमल सात वर्षीय पुत्र प्रियांशु और चार वर्षीय पुत्र के साथ करीब एक साल पूर्व गांव गालंद में एक मकान खरीदा था। परिवार का पालन पोषण करने के लिए काम करते है। 19 मई की शाम को प्रियांशु घर के बाहर खेल रहा था। देर शाम तक घर
नहीं आने पर पुत्र को आस पड़ोस में काफी ढूंढ़ने का प्रयास किया था।
बुधवार की शाम को दादुपुर खटाना नहर पर शव बहता मिला। पोस्टमार्टम के बाद पुत्र के शव को खानपुर लेकर चले गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों के बारे में जानकारी मिल पाएगी। मृतक के परिजन ने अभी कोई शिकायत नहीं की है।