News
घर के बाहर खेल रही मासूम के अपहरण का प्रयास, आरोपी रिक्शा चालक गिरफ्तार

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्लें में घर के बाहर खेल रही एक मासूम बच्ची का ई रिक्शा चालक ने अपहरण का प्रयास किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हापुड़ के आवास विकास कालोनी बुलन्दशहर रोड हापुड़ निवासी
आसिफ खान ने बताया कि 18 अप्रैल दोपहर को उसकी साढ़े चार वर्षीय पुत्री गली में बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी एक ई रिक्शा चालक द्वारा अपहरण का प्रयास किया गया था। पुलिस की सक्रियता के रिक्शा चालक बच्ची को कमेला रोड पर छोड़कर
फरार हो गया। जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

