घनी आबादी स्थित एक मकान में फटे दो सिलेंडर,मचा हड़कंप

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

थाना हापुड़ क्षेत्र में एक मकान में शुक्रवार सुबह दो सिलेंडर फटने से मकान की दीवारों व छत के चिथड़े उड़ गए। जबदस्त हुए थमाके से लोग सहम गए।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के दिल्ली रोड़ स्थित भैरों मंदिर के सामने राजीव बिहार निवासी सुशांत के घर में आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में दो सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया। जोरदार धमाकों से मौहल्ला सहम गया। मामलें की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड़ व पुलिस ने मौकें पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामलें की जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version