घंटों मोबाइल पर बात करती हैं लड़कियां, फिर ल ड़कों के साथ हो जाती हैं फरार
हापुड़/अलीगढ़।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमार ने दावा किया कि घर में लड़कियां घंटों मोबाइल पर बात करती हैं और फिर घर से भाग जाती हैं।मां बाप को सोचना चाहिए कि लड़की के हाथ में 20 हजार का मोबाइल कहा से आया हैं,जबकि मां बाप बड़ी मेहनत व संघर्ष करके अपनी बेटियों की परवरिश करते हैं।
एक कार्यक्रम में महिला आयोग सदस्य ने विवादित बयान देते हुए कहा कि लड़कियों व महिलाओं के उत्पीड़न के बढ़ रहे मामलों में मोबाइल फोन की भी महत्वपूर्ण भूमिका हैं। अभिभावकों को इसे गंभीरता पूर्वक लेना चाहिए।
मामला तूल पकड़नें पर उन्होंने कहा कि उनका मतलब ये था कि लड़कियां किस से घंटों तक बात करती है। इसे चेक करते रहना चाहिए और समय समय पर बच्चियों की काउंसलिंग करते रहना चाहिए, ताकि युवतियों के साथ होनें वालें अपराधों में कमी आ सकें।
5 Comments