ग्राम रघुनाथपुर के मुख्य मार्ग बंद,महिलाओं ने किया धरना प्रदर्शन
हापुड़(अमित मुन्ना)।
पिलखुवा के ग्राम रघुनाथपुर के मुख्य मार्ग बंद होनें से क्षुब्ध महिलाओं ने धरना प्रदर्शन कर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार ग्राम रघुनाथपुर में रेलवे कारीडोर का कार्य चल रहा है ग्राम के मुख्य मार्ग पर रेलवे ने अंडर पास बनाया है बारिश को बन्द हुए लगभग 15 दिन हो गये लेकिन आज तक भी रघुनाथपुर का मुख्य मार्ग बन्द चल रहा है जिससे पुरा गाँव कई महीने से परेशान हैं।
ग्रामवासियों ने बताया कि कई बार वहाँ कार्य कर रही कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से कहा लेकिन किसी ने नहीं सुनी आज सुबह गाँव की परेशान महिलाएँ ओर आदमियों ने भारतीय किसान युनियन भानू के नगर अध्यक्ष पिलखुआ सुनील तोमर के नेतृत्व में धरना देने की बात कही तो कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने तुरंत पानी की निकासी कराई और जेसीबी से मिट्टी निकालने का कार्य शुरू कर दिया ।इस मौकें पर सुनील तोमर ,विक्की कसाना ,बिललु ठेकेदार,लोकेश शर्मा,देवेन्द्र,टुककी ठेकेदार, रीना सरिता, मीनू , आदि उपस्थित रहे
9 Comments