ग्रामीण बच्चों को जरूरत है प्रोत्साहन की,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कर सकते हैं कमाल -संजय पांडेय, बालकवियो ने मचाया धमाल
हापुड़/धौलाना(संजीव वशिष्ठ)। धौलाना की देव भूमि गांव सपनावत में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसका शुभारम्भ धौलाना थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने फीता काटकर किया ।
थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने कहा कि बाल कवि सम्मेलन में उपस्थित रहना ही उनके जीवन का बड़ा सपना साकार होने जैसा है । छोटे बाल कवियों ने जिस तरह अपनी प्रतिभा को उकेरा है वह एक अभिचित कर देने जैसा है ।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों के बाल कवियों को अगर प्रोत्साहन प्राप्त हो जाये तो ये बाल कवि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपने छोटे गांव को गोरविन्त करने में कोई कसर नही छोड़ेंगे । धन्य है इनके गुरु जिन्होंने इन बाल कवियों को दिशा दी ।
थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय का कालेज प्रबन्धन के अर्जुन शिशोदिया , मोहित शौर्य, पत्रकार ब्रिजेश गहलोत द्वारा शाल पहनकर सम्मानित किया गया । वही बाल कवियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर सभी मंत्रमुग्ध कर दिया ।
इस मौके पर बाल कवि कशिश शिशोदिया, सुराणा भौतिक, प्रेम शिशोदिया, प्रतिज्ञा राणा, अजित सिंह को थानेदार संजय कुमार पांडेय ने प्रोतसाहित कर सम्मानित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
4 Comments