HapurNewsUttar Pradesh
ग्रामीणों ने आबादी वाली जगह पर डंपिंग ग्राउंड बनाने का किया विरोध
हापुड़। गांव सरावा के ग्रामीणों ने आबादी के पास डंपिंग ग्राउंड बनाने का विरोध किया है। ग्रामीणों ने लेखपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने डंपिंग ग्राउंड की भूमि गांव के पास आबादी में चिन्हित की है, जिसे तुरंत बदला जाए।
एसडीएम सुनीता सिंह को ज्ञापन देते हुए सरावा निवासी कलवा, हरकेस, ईश्वरचंद, कमलेश ने बताया कि गांव के लेखपाल ने कुछ दिन पहले कूड़ा डालने की भूमि का चयन गांव से दूर किया था। लेकिन किसी कारण से इस भूमि को स्थानांतरित कर अब गांव के पास ही चिन्हित कर दिया है। जो आबादी के बीच है। एसडीएम का कहना है कि डंपिंग ग्राउंड की भूमि का स्थानांतरण किस कारण से किया गया, इस संबंध में जानकारी की जा रही है।
4 Comments