fbpx
News

पटेलनगर, श्रम विभाग, नगर पालिका, कोतवाली, ज् ञानलोक सहित जनपद में मिले 180 कोरोना मरीज

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

शनिवार को जनपद में हापुड़ के नगर पालिका, कोतवाली, पटेलनगर, राधापुरी, ज्ञानलोक, विवेक विहार सहित जनपद में 180 कोरोना मरीज
मिलें हैं।

स्वास्थ विभाग के अनुसार हापुड़ के
शाम को 51 कोरोना मरीज,लुखराड़ा,गोहरा,आदर्श नगर कलौनी,रामपुर,महमूदपुर,तहसील हापुड़ परिसर,ज्ञानलोक, हापुड़,कोतवाली परिसर,ग्रम अनवरपुर,ग्राम माधापुर,न्यू मॉन्टेसरी स्कूल, हापुड़,ग्राम सिमरौली,प्रीत विहार, दोमयी, श्रीनगर,साकेत ,तगासराय,पटेलनगर, ब्रजनाथ पुर,श्रम कार्यालय,सिम्स अनवरपुर, राधापुरी में 2, ज्ञानलोक में 1, छज्जूपुरा में 1, मौहल्ला पीरबाउद्दीन में 1, गांव रसूलपुर में 1, विवेक विहार में 1, आदर्शनगर में 1 तथा पंचशील कॉलोनी में 1 ,रेलवे अस्पताल हापुड़ में 4, मानसरोवर कॉलोनी असौड़ा में 1, सर्वोदय कॉलोनी में 1, इंद्रानगर में 1, मधुवन कॉलोनी में 1 में एक कोरोना मरीज मिलें हैं।
धौलाना व पिलखुवा के ग्राम निधायली,धौलाना,अचपलगढी,शौलाना,सपनावत,चचोई,नंगला काशी,ग्राम नन्दपुरखरपुर ,खैराबाद, शिवाजी नगर
,मईया जाटान,मोहननगर,टोचर कालौनी, पिo,ग्राम खिचरा,ग्राम समाना,ग्राम ककराना,दिनेश नगर, पिलखुवा जी०एस०कैम्पस
पिलखुवा साकेत,गढी पिलखुवा शैलेष फार्म कालौनी,परतापुर,छिपीवाड़ा
किशनगंज,चण्डी मन्दिर पिलखुवा
,सीएचसी सपनावत 2, मौहल्ला दिनेशनगर में 1 तथा रामा स्टाफ में 1 कोरोना मरीज मिलें है।

गढ़ के मानक चौक, गढ़मुक्तेश्वर,ग्राम भरना ग्राम फतहपुर,ग्राम दत्तियाना ,सिम्भावली ,ग्राम सहसपुरा,ग्राम बक्सर ,ग्राम बागड़पुर
,मण्डी चौक, गढ़,ब्रजघाट,ग्राम चांदनेर
ग्राम आलमगीरपुर,महावीर कॉलोनी
ब्रजघा, ग्राम चांदने,ग्राम आलमगीरपुर,महावीर कॉलोनी,रिफ्यूजी कॉलोनी, गढ़,दुर्गा कॉलोनी, गढ़,ग्राम मिर्दापाड़ा,ग्राम राजपुर,ग्राम हसूपुर,रिफ्यूजी कॉलोनी, गढ़ दुर्गा कॉलोनी, गढ़ के ग्राम मिर्दापाड़ा, ग्राम राजपुर,ग्राम हसूपुर, रेलवे स्टेशन रोड में 1, गांव बदरखा में 2, ग्राम खिलवई में 2, मौहल्लापुर रुस्तमपुर में 1, गांव अठसैनी में 1, गांव सादुल्लापुर में 1, गांव बक्सर में 1, गांव भदस्याना में 1, गांव मुकीमपुर में 1, बलवापुर में 2, गांव जनूपुरा में 2, गांव बागड़पुर में 1 तथा गांव पोपई में 2 कोरोना मरीज मिलें है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page